Lok Sabha Election: BJP के 75 साल पर रिटायर वाले नियम पर क्या बोले वरिष्ठ पत्रकार Abhay Dubey? | ABP
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 17 May 2024 03:38 PM (IST)
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के प्रचार में सभी पार्टियां जुटी हैं...हाल ही में पीएम मोदी के 75 साल वाले बयान पर सियासी घमासान मचा है...हाल ही में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा है कि क्या 75 साल में रिटायर होने का ये नियम नरेंद्र मोदी पर लागू नहीं होता है? वहीं, दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने भी एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि पीएम ने नियम बनाया था कि जो 75 साल को होगा वो रिटायर हो जाएगा. इस पर अब वरिष्ठ पत्रकार अभय दुबे ने बड़ा बयान दिया है.