Loksabha Election के ठीक पहले CAA के ओपन सर्वे में क्या बोले मुसलमान ? । Modi Factor
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 18 Mar 2024 11:25 PM (IST)
लोकसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है..हर सियासी दल अपने समीकरणों को सुलझाने में जुटे हैं..एनडीए ने बिहार में सीटों का बंटवारा कर लिया है..बीजेपी 17 और जेडीयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जबकि चिराग पासवान की पार्टी को 5, मांझी और कुशवाहा की पार्टी को एक-एक सीटें मिली है..दूसरी ओर INDIA गठबंधन में सीटों का पेंच अब भी फंसा है..