BJP सांसद संघमित्रा के रोते हुए वायरल वीडियो पर ये क्या बोल गए पिता स्वामी प्रसाद मौर्य?
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 03 Apr 2024 04:59 PM (IST)
बदायूं से बीजेपी की मौजूदा सांसद संघमित्रा मौर्य मंगलवार (2 अप्रैल) को उस समय फूट- फूटकर रोने लगीं, जब सीएम योगी आदित्यनाथ एक सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. संघमित्रा का रोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है. बदायूं सांसद ने कुछ देर बाद आंसू पोंछे और फिर मंच से उठकर चली गईं. हालांकि, सीएम के मंच पर आने के बाद सांसद संघमित्रा फिर मंच पर आ गईं.