Mob Attack: Jalpaiguri में BJP MP-MLA पर हमला, Khagen Murmu घायल
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 06 Oct 2025 02:34 PM (IST)
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बीजेपी सांसद खगेन मुरमू और विधायक शंकर घोष पर हमला हुआ है। वे नागराकाटा में बाढ़ के हालात का जायजा लेने और राहत सामग्री पहुंचाने पहुंचे थे। स्थानीय लोगों ने उन पर हमला कर दिया और उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की। सुरक्षाकर्मियों ने सांसद और विधायक को भीड़ से बचाया। इस हमले में सांसद खगेन मुरमू को चोटें आई हैं और खून बह रहा है, जिसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है। स्थानीय लोगों की नाराजगी का कारण राहत सामग्री पहुंचाने में देरी और बचाव कार्यों में पहल की कमी बताई जा रही है। हालांकि, बीजेपी का कहना है कि यह एक राजनीतिक हमला है और इसके पीछे विरोधी पक्ष का हाथ है। वहीं, स्थानीय लोग इसे राजनीतिक रंग देने से इनकार कर रहे हैं और इसे राहत न मिलने का परिणाम बता रहे हैं।