Weather Updates: जानिए कहां-कहां बारिश के बाद हुए बाढ़ जैसे हालात | ABP News
भारत के उत्तर, मध्य और पश्चिमी हिस्सों में मानसून ने पूरी तरह दस्तक दे दी है और आने वाले दिनों में इसका प्रकोप और भी बढ़ने वाला है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है कि अगले सात दिनों यानी 24 जून से 30 जून के बीच उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है, जिसमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश प्रमुख रूप से प्रभावित होंगे. इस दौरान गरज-चमक के साथ तेज हवाएं और बिजली गिरने की घटनाएं भी देखने को मिल सकती हैं.
दिल्ली और आसपास के इलाकों में 24 जून से हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है, जो सप्ताह भर जारी रहेगा. 25, 26 और 27 जून को राजधानी में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी, बिजली और जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिससे ट्रैफिक और जनजीवन प्रभावित होगा. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अत्यधिक आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकलें और मौसम की जानकारी लगातार प्राप्त करते रहें.
उत्तर प्रदेश में भी मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. पश्चिमी यूपी के इलाकों में 25 और 27 जून को भारी बारिश की चेतावनी है, जबकि पूर्वी यूपी में 27 से 30 जून तक अति भारी वर्षा हो सकती है. तेज हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं और बिजली गिरने की घटनाएं संभावित हैं. इससे ग्रामीण इलाकों और खेतों में काम कर रहे किसानों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.