Weather Updates: भारी बारिश से कई राज्यों में जनजीवन अस्त-व्यस्त, Mumbai में जलभराव | Monsoon
एबीपी न्यूज़ टीवी | 26 May 2025 10:21 AM (IST)
WEATHER REPORT: मानसून की दस्तक के साथ देश के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है। केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और तमिलनाडु में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मुंबई में कई जगहों पर जलभराव की स्थिति है। पुणे में इनोवा कार बह गई। तमिलनाडु में भारी बारिश से तीन लोगों की मौत हुई है। मौसम विभाग ने कई क्षेत्रों में रेड अलर्ट जारी किया है। #monsoonmayhem #heavyrains #floodalert #weatherupdate #mumbairains #keralarains #karnatakarains #maharashtrarains #himachalrains #uttarakhandrains #tamilnadurains #rescueoperations #trafficalert