Weather Update: बारिश के बाद सड़कों पर सैलाब, पानी के बीच गाड़ी में फंसे बच्चे
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 18 Jul 2025 11:16 PM (IST)
देश के आधे से ज्यादा राज्यों में बरसात ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है..आज बारिश की सबसे खतरनाक तस्वीर राजस्थान से आई... वहां के राजसमंद जिले में बाढ़ अपने साथ इतना पानी लेकर आई कि सड़क नदी में तब्दील हो गई...और पानी के इस बहाव में स्कूली बच्चों से भरी वैन फंस गई