Weather Update: मैदान से लेकर पहाड़ तक तबाही मूसलाधार | Flood Update | Mansoon News | Rain Update
पानी का बहाव इतना तेज था कि जो कोई भी इस झरने को पार करता वो बहता चला जाता... लेकिन फिर पर्यटकों को झरने में फंसा देख स्थानीय लोग मदद को आगे आए...स्थानीय लोगों ने सबसे पहले जितने भी लोग वहां फंसे थे उन सबको एक दूसरे का कसरकर हाथ पकड़ने को कहा ...और फिर हाथ पकड़कर एक दूसरे के सहारे सभी लोगों को एक-एक कर बाहर निकालने लगे। झरने में फंसे पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकालने में कई घंटे लगे लेकिन स्थानीय लोगों ने सूझबूझ से सभी की जान बचा ली। पानी का बहाव इतना तेज था कि जो कोई भी इस झरने को पार करता वो बहता चला जाता... लेकिन फिर पर्यटकों को झरने में फंसा देख स्थानीय लोग मदद को आगे आए...स्थानीय लोगों ने सबसे पहले जितने भी लोग वहां फंसे थे उन सबको एक दूसरे का कसरकर हाथ पकड़ने को कहा ...और फिर हाथ पकड़कर एक दूसरे के सहारे सभी लोगों को एक-एक कर बाहर निकालने लगे। झरने में फंसे पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकालने में कई घंटे लगे लेकिन स्थानीय लोगों ने सूझबूझ से सभी की जान बचा ली।