Weather Update: बाढ़-बारिश और लैंडस्लाइड से पूरे देश में भयंकर तबाही! | Rain Forecast
देश के अलग-अलग हिस्सों में मॉनसूनी गदर जारी है. मूसलाधार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं और शहर-गांव पानी में डूब गए हैं. मकान, दुकान और खेत-खलिहान तक पानी-पानी हो गए हैं. मैदानी इलाकों में बाढ़ से परेशानी बढ़ी है, वहीं पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश से पहाड़ दरक रहे हैं, Landslide हो रही है और बादल फट रहे हैं. पानी के साथ पहाड़ों से उतरता मलबा भीषण तबाही ला रहा है. बीते 24 घंटे में Uttar Pradesh, Bihar, West Bengal, Himachal Pradesh, Uttarakhand और Arunachal Pradesh के कई इलाके आसमानी आफत से बेहाल हैं. Himachal Pradesh के Mandi में स्थिति गंभीर है, जहाँ जूनी खट नदी उफान पर है और इसका जलस्तर खतरनाक स्तर पर पहुँच गया है. स्थानीय प्रशासन ने नदी-नालों से दूर रहने की चेतावनी जारी की है. Pandoh बैराज के दरवाजे खुलने से आसपास के घरों पर भी खतरा मंडरा रहा है. भारी बारिश के कारण Chandigarh-Manali Highway Mandi के पास नौ मील जगह पर Landslide से बंद हो गया है, जिससे वाहन फंसे हुए हैं.