Weather Today: मुंबई में सड़कों पर आया समंदर.. बारिश इतनी कि डूब गए सब मकान-दुकान | Mumbai Rains
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 21 Jul 2024 10:55 AM (IST)
Maharashtra Weather News: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) में इस वक्त मानसून की बारिश जारी है, जिससे कई जगह जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है और यह राहगीरों से लेकर वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. बता दें कि मुंबई में बारिश के कारण पानी रेलवे ट्रैक पर भी भर जाता है और कई बार यह लोकल ट्रेनों की रफ्तार रोक देता है. उधर, वेस्टर्न एक्सप्रेसवे पर भी पानी भर गया और विले पार्ले के निचले इलाके भी पानी से डूब गए हैं. सड़कों पर जलजमाव होने के कारण आम लोगों को दिक्कतें आ रही हैं. उधर, प्रशासन अलर्ट पर है क्योंकि आने वाले दिनों में मुंबई में और बारिश की संभावना है.