Weather Today: चमोली में बादल फटने से तबाही, नालंदा में आंधी-बारिश से 18 की मौत
एबीपी न्यूज़ टीवी | 11 Apr 2025 10:40 AM (IST)
उत्तराखंड के चमोली जिले में बादल फटने से भारी तबाही मची है। नंदप्रयाग क्षेत्र में भारी मलबा गिरने से बदरीनाथ हाईवे बाधित हो गया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। प्रशासन और आपदा राहत टीमें मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। वहीं, बिहार में तेज आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया है। राज्यभर में 25 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें नालंदा से 18, सीवान से 2 और अन्य जिलों से एक-एक मौत की पुष्टि हुई है। इस प्राकृतिक आपदा से राज्यभर में जनजीवन प्रभावित हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। साथ ही लोगों से खराब मौसम में सतर्क रहने की अपील की गई है।