Weather News: दिल्ली-NCR में हीट वेव का अलर्ट, अगले 3 दिन तक रहेगी भीषण गर्मी | ABP
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 07 Apr 2025 01:03 PM (IST)
देश के कई हिस्सों में प्रचंड गर्मी शुरू हो गई है। दिल्ली-एनसीआर समेत कई जगहों पर पारा 40 डिग्री सेल्सियस पार हो चुका है। मौसम विभाग ने दिल्ली में आज से अगले 3 दिन तक हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली के कई इलाकों में पारा औसत से करीब तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा रिकॉर्ड किया गया है। हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में भी हीट वेव की संभावना है। मौसम विभाग ने अप्रैल से जून तक सामान्य से अधिक गर्मी पड़ने और कई राज्यों में लू चलने को लेकर अलर्ट जारी किया है।