Weather News: 1 घंटे की बारिश में डूब गई Cyber City, गाजियाबाद में बारिश से सोसायटी का बेसमेंट धंसा
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 31 Jul 2025 11:15 PM (IST)
बात करेंगे गुरुग्राम की..आज कुछ घंटे लगातार बारिश क्या हुई गुरुग्राम फिर से डूबने लगा... साइबर सिटी गुुरुग्राम में पानी में फंसी हुई गाड़ियों की वही पुरानी तस्वीर फिर से दिखा...गाजियाबाद में बारिश के बाद एक सोसायटी में बड़ा हादसा हो गया... सोसायटी के बेसमेंट में पानी भरने के बाद मिट्टी धंस गई..जिसकी वजह से कई गाड़ियां चकनाचूर हो गईं