'Taliban नहीं बदला'..कंधार हाईजैक के दौरान IC 814 को उड़ा रहे कैप्टन देवी शरण ने सुनाई कहानी
ABP News Bureau | 20 Aug 2021 06:33 PM (IST)
साल 1999 में कंधार हाइजैक के दौरान प्लेन IC 814 को उड़ाने वाले देवी शरण का कहना है की आज की तस्वीरें 20 साल पहले कि याद दिला रही हैं क्योंकि लग नहीं रहा कि तालिबान कहीं बदला है. कंधार हाइजैक के दौरान क्या कुछ हुआ था वो भी बताया है.