क्या मोदी को फसाने की साजिश अहमद पटेल के इशारे पर की गई ? | Godhra| Teesta Sitalwad
ABP News Bureau | 16 Jul 2022 09:22 PM (IST)
तीस्ता सीतलवाड़ (Teesta Setalvad) द्वारा अहमदाबाद सत्र न्यायालय में दायर जमानत अर्जी के खिलाफ एसआईटी (SIT) द्वारा दायर हलफनामे में सनसनीखेज खुलासा है. हलफनामे में तीस्ता सीतलवाड़ द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के तत्कालीन अध्यक्ष के राजनीतिक सलाहकार से पैसे लेने का जिक्र है. एसआईटी ने दावा किया कि उसने तत्कालीन राजनीतिक सलाहकार तीस्ता सीतलवाड़ से दो बार लाखों रुपये स्वीकार किए थे, जिन्होंने सर्किट हाउस में पैसे स्वीकार करने और देखने का भी दावा किया था. यह भी दावा किया है कि गुजरात और गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री (Gujarat CM) को बदनाम करने का प्रयास किया गया था.