Waqf Law:'1 घंटे' वाले बयान पर क्या बोले कांग्रेस सांसद Imran Masood ?
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 14 Apr 2025 11:11 AM (IST)
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने हैदराबाद में वक्फ संशोधन कानून पर विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब वे सत्ता में आएंगे तो एक घंटे के भीतर इस कानून का इलाज कर देंगे। बाद में उन्होंने इसे 'जुमला' बताया और कहा कि यह संविधान बचाने की लड़ाई है, मुसलमानों की नहीं। उन्होंने कहा कि वे सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेंगे और कोर्ट के फैसले का सम्मान करेंगे।