Waqf Board Bill: वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में भड़के RJD सांसद Manoj Jha | Breaking
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 03 Apr 2025 05:50 PM (IST)
Hindi News: आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, "देश का माहौल खराब किया जा रहा है. क्या सभी प्रयोग मुसलमानों पर होंगे. 30 साल में वक्फ के 8 मामले आए हैं. कुछ समुदाय हाशिये पर धकेले जा रहे हैं." आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, "इस देश के मुसलमान को इस मिट्टी पर कर्ज है और इस मिट्टी का मुसलमान पर है. इस कर्ज के रिश्ते को व्यापारी के रिश्ते मत देखिए. अगर आपके नजर में बदलाव नहीं आएगा तो सबकुछ बिखड़ कर रह जाएगा."