Waqf Board Act Amendment: JPC की बैठक में विपक्षी सांसदों ने बिल को खारिज करने की मांग की | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 23 Aug 2024 02:44 PM (IST)
वक्फ संशोधन विधेयक 2024: वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को लेकर देशभर में बहस तेज हो गई है। गुरुवार 22 अगस्त को दिल्ली के संसद भवन एनेक्सी में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) ने विधेयक पर चर्चा की। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि अगर आज विधेयक में संशोधन नहीं किया गया तो भविष्य में भारत की गठबंधन सरकार ऐसा करेगी। उन्होंने चिंता जताई कि इस विधेयक के कारण हजारों मस्जिदों और 50,000 एकड़ से अधिक भूमि पर अतिक्रमण हो जाएगा। मदनी ने सवाल उठाया कि ऐसे दावों के लिए दस्तावेज कहां से आएंगे, यह सुझाव देते हुए कि सरकार का इरादा वक्फ संपत्तियों को कमजोर करना हो सकता है।