Waqf Act Row: बिहार में 'नमाज़वाद' पर घमासान, Tejashwi पर BJP का 'पाकिस्तान' वार!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 01 Jul 2025 05:22 PM (IST)
बिहार में चुनाव से पहले समाजवाद और नमाज़वाद को लेकर राजनीतिक दलों के बीच तीखी बहस जारी है. भारतीय जनता पार्टी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्हें 'नमाज़वादी' बताया है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव शरिया कानून और हलाल की बात करते हैं. बीजेपी ने यह भी कहा कि ऐसे लोगों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए. उधर, तेजस्वी यादव ने बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी नफरत फैला रही है. उन्होंने कहा, "हम धर्म के नाम पर नहीं, कर्म के आधार पर अपनी पहचान बनाएंगे। हम मंदिर भी सजायेंगे। मस्जिद की सजाएं।" वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंकने के तेजस्वी यादव के बयान पर भी बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है. बीजेपी ने सवाल उठाया कि क्या कोई प्रदेश सरकार केंद्र के कानून को कूड़ेदान में डाल सकती है. इस मुद्दे पर बिहार की राजनीति में धार्मिक ध्रुवीकरण और मुस्लिम वोटरों को अपने पाले में करने की कोशिशों को लेकर सवाल उठ रहे हैं.