VP Election: उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर के प्रधानमंत्री ने सांसदों को दी नसीहत |
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 09 Sep 2025 07:50 AM (IST)
मध्यप्रदेश के सरकारी अस्पतालों में चूहों का आतंक बढ़ता जा रहा है. इंदौर के बाद अब छतरपुर के जिला अस्पताल में भी मरीज चूहों से परेशान हैं. अस्पताल में भर्ती महिलाएं अपने नवजात बच्चों को लेकर चिंतित हैं, उन्हें इंदौर जैसी घटना का डर सता रहा है. यही वजह है कि महिलाएं अपने नवजात को रात भर आंचल में छुपा कर सो रही हैं, वहीं परिवार का एक सदस्य पूरी रात चूहों को भगाने के लिए जागता रहता है. अस्पताल के रिकॉर्ड रूम और बच्चों की दवा के लिए रखी अलमारी में भी चूहों ने कब्जा जमा लिया है, जिससे कई दस्तावेज और दवाइयां बर्बाद हो गई हैं. चूहों के आतंक से मरीज और डॉक्टर्स दोनों परेशान हैं. एक अधिकारी ने बताया कि 'बहुत सारे वार्डों से चूहे भगाने का और उनको पेस्ट कंट्रोल टीम जो है वो हमारी से काम करेगी.' डेढ़ साल पहले भी अस्पताल प्रबंधन ने ₹1,50,000 में चूहे भगाने का ठेका दिया था, लेकिन कुछ ही दिन बाद चूहों ने फिर से कब्जा जमा लिया.