Bihar के आरा में आज सातवें फेज में वोटिंग..देखिए क्या है पोलिंग बूथ का नजारा? | Elections 2024
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 01 Jun 2024 08:51 AM (IST)
Bihar के आरा में आज सातवें फेज में वोटिंग..देखिए क्या है पोलिंग बूथ का नजारा? | Elections 2024बिहार में लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में आठ संसदीय क्षेत्र में आज (1 जून) मतदान है. इसे लेकर गुरुवार की शाम चुनाव प्रचार थम गया. इस चरण में नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद लोकसभा क्षेत्रों में मतदान है.बिहार निर्वाचन विभाग के मुताबिक इस चरण में 1.62 करोड़ से ज्यादा मतदाता 134 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य को तय करेंगे. इस चरण में सबसे अधिक 29 प्रत्याशी नालंदा लोकसभा क्षेत्र में हैं. जबकि, सबसे कम सासाराम संसदीय क्षेत्र में 10 प्रत्याशी मैदान में हैं. इस चरण की सभी सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला दिख रहा है. हालांकि, काराकाट लोकसभा क्षेत्र में त्रिकोणात्मक मुकाबले के आसार हैं.