Voter List Revision: बिहार में 65 लाख नाम कटने का 'झटका'!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 01 Aug 2025 08:46 AM (IST)
बिहार में वोटर लिस्ट का संशोधित ड्राफ्ट आज जारी किया जाएगा। इस प्रक्रिया के तहत बिहार में तकरीबन 65 लाख नाम वोटर लिस्ट से कट सकते हैं। यह एक बड़ी खबर है क्योंकि इससे राज्य के करीब 65 लाख वोटर कम हो सकते हैं। वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का पहला चरण पूरा हो चुका है। आज प्रकाशित होने वाला ड्राफ्ट सभी राजनीतिक दलों के साथ साझा किया जाएगा। राजनीतिक दल 1 सितंबर तक नाम हटवाने या जुड़वाने के लिए सिफारिश कर सकते हैं। चुनाव आयोग का कहना है कि जिन लोगों की मृत्यु हो गई है या जिनके नाम डबल हैं, उन्हें हटाया जाएगा। 30 सितंबर को मतदाताओं की अंतिम सूची जारी होगी। वहीं, अमृतसर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। जालंधर से अमृतसर जा रही एक कार को टैंकर ने टक्कर मार दी। टैंकर का टायर फटने से वह अनियंत्रित हो गया और कार को 200 मीटर तक घसीटते हुए फ्लाईओवर की रेलिंग में दबा दिया। टक्कर के बाद कार में आग लग गई और पिता-पुत्र की जलकर मौत हो गई। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।