Parliament Monsoon Session: EC की पारदर्शिता पर उठे सवाल...Rahul Gandhi क्यों नहीं लेते शपथ?
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Aug 2025 05:50 PM (IST)
टीवी डिबेट में Election Commission पर वोटर लिस्ट में हेराफेरी के गंभीर आरोप लगे. कांग्रेस ने Election Commission पर BJP के इशारे पर काम करने और भारतीय लोकतंत्र को बंधक बनाने का आरोप लगाया. कांग्रेस प्रवक्ता ने चंडीगढ़ मॉडल, महाराष्ट्र और बिहार में वोटर लिस्ट में कथित गड़बड़ी का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि Election Commission को 50-50 लोगों के एक ही पते पर वोट बनने जैसे सवालों का जवाब देना चाहिए और डिजिटल रीडेबल वोटर लिस्ट जारी करनी चाहिए. BJP प्रवक्ता ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि राहुल गाँधी झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि Rahul Gandhi ने लोकसभा में महाराष्ट्र में 70 लाख और बिहार में 1 करोड़ वोटर बढ़ने का दावा किया, जबकि Election Commission ने 40 लाख बताया. BJP प्रवक्ता ने कहा कि Rahul Gandhi को हलफनामा देकर तथ्य पेश करने चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि Election Commission की रूल बुक में 30 सांसदों के मिलने की कोई बाध्यता नहीं है. बहस में पारदर्शिता की कमी और Election Commission की भूमिका पर सवाल उठाए गए.