Bihar में 65 लाख मतदाताओं के नाम काटे जाने पर हंगामा | Voter List | INDIA Bloc | Rahul Gandhi
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Aug 2025 06:38 PM (IST)
बिहार में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. विपक्ष की तरफ से कहा गया है कि बिहार में 65 लाख मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए हैं. आरोप है कि चुनाव आयोग सत्ताधारी पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए फर्जीवाड़ा कर रहा है. तेजस्वी यादव के नाम कटने और फिर दो वोटर आईडी कार्ड मिलने का भी जिक्र हुआ. चुनाव आयोग ने आरोपों की जांच के लिए शपथ पत्र मांगा, लेकिन कांग्रेस ने इसे देने से इनकार कर दिया. जन स्वराज पार्टी के पवन वर्मा ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, "चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर हम भरोसा करना चाहते हैं। प्रमाण में संशय उठते हैं, हर विपक्षी पार्टी के उठते हैं।" उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय की गाइडलाइन्स को दरकिनार करने और एसआईआर एक्सरसाइज में जायज वोटरों के छूटने की आशंका भी जताई.