Voter List: चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप, राष्ट्रीय सुरक्षा पर सवाल, किशनगंज में क्या हुआ?
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 24 Jul 2025 05:50 PM (IST)
कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता लाइव शो से चले गए, जिसके बाद चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी की सांठगांठ के आरोप लगे. तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग के बहिष्कार का बयान दिया है और इस पर अन्य दलों से बातचीत जारी है. एक वक्ता ने कहा कि कांग्रेस को चुनाव आयोग, मीडिया, सेना, वायु सेना, विदेश मंत्रालय, सेबी, एलआईसी, एसबीआई और कोविड वैक्सीन पर भरोसा नहीं है. उन्होंने सवाल उठाया, "यह शक और सुबह आपके अंदर या आपके अंदर कोई षड्यंत्रकारी मनोवृत्ति बैठी हुई है? जो भारत की हर चीज़ के बारे में संदेह पैदा करना चाहती है?" चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि 2003 से पहले वोटर लिस्ट में नाम वाले या जिनके माता-पिता का नाम था, उन्हें कोई सबूत देने की आवश्यकता नहीं है. आयोग के अनुसार, 51-52 लाख लोगों में से 26 लाख दूसरी विधानसभा में चले गए हैं, 18 लाख मृत हैं, और 7 लाख के दो जगह वोट हैं. किशनगंज जिले में पिछले पांच महीने में 6 लाख लोगों ने निवास के लिए आवेदन दिया है, जिसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर प्रश्न बताया गया है. इंडिया गठबंधन पर राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर भी चुनावी राजनीति करने का आरोप लगा है.