Voter List Controversy: Rahul Gandhi के दावों पर EC और BJP का पलटवार!Parliament Monsoon Session
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Aug 2025 06:06 PM (IST)
भारतीय लोकतंत्र में वोटर लिस्ट को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. विपक्ष ने चुनाव आयोग पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और पारदर्शिता की कमी का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बेंगलुरु में वोटर लिस्ट में धांधली के कई दावे किए थे, जिनकी पड़ताल में कुछ दावे गलत पाए गए. इस पर बीजेपी ने राहुल गांधी से शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करने की मांग की है. चुनाव आयोग ने भी राहुल गांधी और जयराम रमेश को पत्र लिखकर आरोपों के सत्यापन के लिए कहा है. उप निर्वाचन आयुक्त संजय कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में बताया है कि मतदाता पंजीकरण नियमों में ऐसी कोई बाध्यता नहीं है कि मांगी गई लंबी-चौड़ी लिस्ट उपलब्ध कराई जाए. इस मुद्दे पर बहस के दौरान एक प्रतिभागी ने कहा, "आज भारतीय लोकतंत्र के लिए काला दिवस है." वहीं, दूसरे प्रतिभागी ने कांग्रेस के आरोपों को बेबुनियाद बताया. विपक्ष का कहना है कि 300 सांसद चुनाव आयोग से मिलने गए, लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया, जो लोकतंत्र के लिए चिंताजनक है.