Voter ID Row: 'Tejaswi Yadav जस्टिस ऑफ इंडिया हैं क्या'- Rohit Singh | Bihar Election
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 10 Aug 2025 06:34 PM (IST)
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव पर भारतीय चुनाव आयोग की प्रक्रिया के तहत 'चोरी' में पकड़े जाने का आरोप लगा है। उन पर दो वोटर ID कार्ड रखने का आरोप है। इसी तरह बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा पर भी दो वोटर ID कार्ड होने का आरोप है। विजय सिन्हा ने दावा किया है कि उन्होंने अपना नाम कटवाने के लिए 2024 और 2025 में दो बार आवेदन दिया था, लेकिन उनका नाम नहीं कटा। इस पूरे मामले को लेकर चुनाव आयोग पर भी सवाल उठ रहे हैं। एक वक्ता ने कहा, "ये पूरा मामला है वोट चोरी का जैसे सोना चोरी, पैसा चोरी गिराकटी मोटरसाइकिल चोरी कार चोरी करते है ना लोग? उसी तरह ये बोट चोरी का मामला है।" विपक्ष का आरोप है कि चुनाव आयोग जानबूझकर कुछ नेताओं पर मेहरबान है और 65 लाख वोटरों के नाम काटे जाने के बावजूद उनकी लिस्ट जारी नहीं कर रहा है। चुनाव आयोग ने राहुल गांधी और अन्य नेताओं से आरोपों के समर्थन में हलफनामा मांगा है, लेकिन वे इससे बच रहे हैं। विपक्ष का कहना है कि आधार को वोटर ID से लिंक करने से डुप्लीकेट कार्ड अपने आप डिलीट हो जाएंगे, लेकिन आयोग ऐसा नहीं कर रहा है।