Vivek Bindra Case: कैमरे पर टॉर्चर की डरावनी आपबीती ! | सनसनी
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 25 Dec 2023 12:19 AM (IST)
मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा इन दिनों चर्चा में हैं. Youtube और कई अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अपनी पहचान बनाने वाले विवेक बिंद्रा के चर्चा में आने के पीछे की वजह हैं विवाद... पहले विवेक लाइफ कोच संदीप माहेश्वरी के साथ विवाद को लेकर सुर्खियों में रहे, अब घरेलू हिंसा के मामले में उन पर FIR दर्ज कराई गई है. यह FIR विवेक की दूसरी पत्नी यानिका की ओर से कराई गई है. विवेक ने यानिका से इसी साल 6 दिसंबर को शादी की थी. यानिका ने विवेक पर मारपीट का आरोप लगाया है. आईए जानते हैं कि किस तरह से विवेक बिंद्रा एक के बाद एक विवाद में घिरते नजर आ रहे हैं.