Yamuna में बढ़ते प्रदूषण के बीच Virender Sachdeva ने लगाई डुबकी, Arvind Kejriwal को याद दिलाया वादा |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 24 Oct 2024 01:46 PM (IST)
Delhi Yanuna Water Pollution: दिल्ली में आसमान से लेकर जमीन तक प्रदूषण की वजह से लोग ठीक से सांस भी नहीं ले पा रहे है. इस मसले को लेकर पिछले कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी और बीजेपी नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप जारी है. अब दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने गुरुवार (24 अक्टूबर) की सुबह आईटीओ यमुना घाट (छठ घाट) पहुंचे और उसमें डुबकी लगाई. उन्होंने यमुना की सफाई के मसले पर बातचीत करने के लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की सीएम आतिशी को भी आने के लिए न्यौता दिया है.