Viral Video: बुजुर्ग फरियादी के लिए जमीन पर बैठे ASI Kailash Tiwari
ABP News Bureau | 12 Jun 2021 10:23 AM (IST)
पुलिस की छवि वैसे को काफी सख्त होती है लेकिन एमपी में खंडवा के जावर थाना में एएसआई कैलाश तिवारी ने एक नजीर पेश की. वो एक बुजुर्ग फरियादी की शिकायत सुनने के लिए जमीन पर बैठ गए क्योंकि फरियादी को सीढ़ी चढ़ने में तकलीफ हो रही थी.