Vinesh Phogat ने बृजभूषण शरण के बयानों पर किया जोरदार पलटवार, बोलीं- 'थप्पड़ मारने का भी दिन आएगा..' विनेश फोगाट ने शुक्रवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया है। इसके बाद पार्टी ने उन्हें हरियाणा के जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस की उम्मीदवारों की पहली सूची में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हाल ही में पार्टी में शामिल हुईं ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट, राज्य प्रमुख उदय भान, और पूर्व मंत्री गीता भुक्कल समेत 31 नाम शामिल हैं। चुनाव से पहले विनेश फोगाट से संदीप चौधरी ने खास बातचीत की, जिसमें उनकी राजनीति में एंट्री और आगामी चुनावी रणनीतियों पर चर्चा की गई।
Vinesh Phogat ने बृजभूषण शरण के बयानों पर किया जोरदार पलटवार, बोलीं- 'थप्पड़ मारने का भी दिन आएगा..'
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 09 Sep 2024 09:29 AM (IST)