Vinesh Phogat Retirement: मां के नाम संदेश...दंगल से दूर हो गई विनेश | ABP News | Olympic 2024
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 08 Aug 2024 08:29 PM (IST)
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के ओलंपिक में आयोग्य घोषित किए जाने और सन्यास लेने पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी का बयान सामने आया है. चंडीगढ़ में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि विनेश फोगाट को हम सिल्वर मेडल के अनुसार सुविधा देंगे. एक्स पर एक भावुक पोस्ट में विनेश ने अपनी निराशा व्यक्त की: "माँ, कुश्ती ने मुझे हरा दिया। मैं हार गई। मुझे माफ़ कर दो। तुम्हारा सपना, मेरी हिम्मत, सब कुछ बिखर गया। अब मुझमें कोई ताकत नहीं बची है। अलविदा कुश्ती 2001-2024।" यह उनके शानदार करियर का अंत है, जो दो दशकों से अधिक समय तक चला।