National Film Awards: Vikrant Massey को '12th Fail' के लिए मिला सम्मान, क्या कहा सुनिए
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 24 Sep 2025 11:10 PM (IST)
अभिनेता विक्रांत मेसी को फ़िल्म '12th Fail' में उनके शानदार अभिनय के लिए राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें राष्ट्रपति भवन में प्रदान किया गया। अवार्ड मिलने के बाद उन्होंने कहा कि "अभी तक सिंकिन नहीं हुआ है" और उन्हें इस बात का एहसास है कि अब उन्हें दर्शकों के समय और उनकी कीमती कमाई के लायक होना है, अच्छा काम करना है और अच्छी कहानियाँ कहनी हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें साउथ अमेरिका में रहते हुए अवार्ड की घोषणा के बारे में पता चला था। फ़िल्म के निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा जी ने उन्हें 19 साल का दिखने के लिए 8 किलो वज़न घटाने और धूप में खड़े होकर टैन होने का टास्क दिया था। विक्रांत मेसी ने बताया कि '12th Fail' की कहानी इतनी यूनिवर्सल है कि सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि शांघाई फ़िल्म फेस्टिवल में भी लोगों ने इसे देखकर बहुत सराहना की। उन्होंने मनोज कुमार शर्मा के किरदार में ढलने के लिए अपने निजी जीवन के अनुभवों का भी इस्तेमाल किया।