Kunal Kamra के समर्थन में बोले Vijay Wedattiwar - 'किसी की जुबान बंद करना उचित नहीं है!'
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 25 Mar 2025 01:21 PM (IST)
कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र विधानसभा के विधायक विजय वडेटीवार ने हाल ही में दिए गए अपने बयान में कहा कि इस सरकार में नियमों का पालन कौन कर रहा है। उन्होंने कुणाल कामरा के बयान पर अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि कुणाल ने जो कहा, वह गलत नहीं था। वडेटीवार ने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी खुद नहीं मानती कि कुणाल को माफी मांगनी चाहिए। इस बयान ने राजनीतिक हलकों में चर्चा को जन्म दिया है, खासकर तब जब भाजपा और अन्य विपक्षी दलों के बीच बयानबाजी जारी है