Vijay Shah Row:'बेशर्म 'मंत्री Vijay Shah को बचाने में जुटी पुलिस ,FIR में 'श्री' लिखकर दिया सम्मान
एबीपी न्यूज़ टीवी | 16 May 2025 11:26 AM (IST)
Vijay Shah Row:'बेशर्म 'मंत्री Vijay Shah को बचाने में जुटी पुलिस ,FIR में 'श्री' लिखकर दिया सम्मान मंत्री विजय शाह पर हुई FIR को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. FIR में दो बार उन्हें 'श्री' लिखकर संबोधित किया गया, आरोपी की जगह 'श्री विजय शाह' लिखा गया. मध्य प्रदेश पुलिस के इस रवैये पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या वह मंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई करेगी? हाई कोर्ट ने भी FIR की ड्राफ्टिंग को कमज़ोर बताया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस मामले पर कहा कि "हमने कोर्ट के आदेश का पालन किया है." आज यह मामला सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई के लिए आएगा.