Sofia Qureshi पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे Vijay Shah, Congress ने की बर्खास्त करने की मांग |
एबीपी न्यूज़ टीवी | 14 May 2025 10:46 AM (IST)
मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। सूत्रों के अनुसार, इस मामले में भाजपा और मध्य प्रदेश सरकार दोनों ही मंत्री विजय शाह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर सकती हैं। विजय शाह ने अपने बयान में कहा था, "और जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाले थे, वही तटे पीते लोगों को हमने उन्हीं की बहन भेजी है उनकी ऐसी की तैसी करवाई।" हालांकि, विवाद बढ़ने पर उन्होंने माफी मांग ली और कर्नल सोफिया को अपनी बहन जैसा बताया। कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर आक्रामक है और मंत्री को बर्खास्त करने की लगातार मांग कर रही है।