Vijay Shah Controversy: मंत्री Vijay Shah के शर्मनाक बयान पर BJP प्रवक्ता बोलीं, 'थोड़ा वक्त दीजिए'
एबीपी न्यूज़ टीवी | 15 May 2025 06:41 PM (IST)
TV पर बहस के दौरान BJP मंत्री विजय शाह और सपा नेता राम गोपाल यादव द्वारा भारतीय सेना और उसके अधिकारियों Colonel कुरैशी और Wing Commander व्योमिका सिंह पर की गई विवादास्पद टिप्पणियों को लेकर तीखी नोकझोंक हुई। BJP प्रवक्ता ने मंत्री के बयान की निंदा करते हुए कहा, "बहुत ही गलत है और हम में इस बात के लिए कोई भी करे, देश का कानून इसको देखेगा और ये कहीं तरह से इसकी इजाजत नहीं है।" दूसरी ओर, एक अन्य वक्ता ने कहा कि ऐसे लोगों को "पनाह देना भाजपा की फितरत" है। इस तरह के बयानों से देश की सेना का मनोबल गिराने और जाति-धर्म के आधार पर बांटने की कोशिशों पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई।