Amarnath Yatra के बादल फटने के समय का वीडियो सामने आया, टेंटो पर कहर बनकर टूटा सैलाब
ABP News Bureau | 10 Jul 2022 07:05 PM (IST)
अमरनाथ गुफा के करीब वाले इलाकों से 16 लोगों के शव अबतक बरामद किए जा चुके हैं और 40 के करीब जो लोग लापता हैं उनके लिए बचाव कार्य चल रहा है. मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए आईटीबीपी के जवान स्पेशल इक्यूपमेंट और स्निफर ड़ॉग्स की मदद ली जा रही है.