Vice President Resignation: नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनाने की RJD अफवाह या हकीकत?
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 22 Jul 2025 06:02 PM (IST)
उपराष्ट्रपति ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे में स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है। हालांकि, राजनीतिक गलियारों में उनके इस्तीफे को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने दावा किया है कि नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनाए जाने की पूरी तैयारी है। इस दावे को लेकर सत्ता पक्ष ने RJD पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया है। एक वक्ता ने कहा कि RJD जानबूझकर अफवाह तंत्र का इस्तेमाल करती आई है और उनके नेता लगातार झूठ बोलने में पारंगत हैं। वक्ता ने यह भी कहा कि विपक्ष, जिसमें RJD, कांग्रेस और वामपंथी दल शामिल हैं, बिखरा हुआ है और 2010 से भी बुरे प्रदर्शन का शिकार हो सकता है। उन्होंने विपक्ष के नेताओं द्वारा उपराष्ट्रपति के खिलाफ की गई पुरानी टिप्पणियों का जिक्र करते हुए उनके मौजूदा "प्रेम" को "घड़ियाली आंसू" बताया। वक्ता ने कहा कि "यदि 74 वर्षीय राजनेता, जिसने पांच दशक देश को दिए हों, स्वास्थ्य कारणों से अवकाश चाहता है तो उसे यह स्थान मिलना चाहिए।" हालांकि, दिन भर स्वस्थ दिखने वाले व्यक्ति के अचानक स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा देने पर सवाल भी उठाए जा रहे हैं। NDA ने स्पष्ट किया है कि नीतीश कुमार उनके नेता हैं और उन्हीं के नेतृत्व में सरकार चल रही है, चुनाव लड़े जाएंगे और अगली सरकार भी उन्हीं के नेतृत्व में बनेगी। RJD के ट्रैक रिकॉर्ड पर भी सवाल उठाए गए, जिसमें "जमीन दो नौकरी" जैसे नारे शामिल हैं।