Vegetable Price High : यूपी में बढ़ती महंगाई...पर मंत्री जी को आयी हंसी !
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 10 Jul 2024 12:01 PM (IST)
Vegetable Price High : यूपी में बढ़ती महंगाई...पर मंत्री जी को आयी हंसी ! सरकारी आंकड़ों में भले महंगाई कम होने के दावे किये जाते हों लेकिन हकीकत यह है कि आम आदमी बढ़ती महंगाई से बेहद परेशान है। खासतौर पर मानसून के इस मौसम में जिस तरह सब्जियों के भाव में तेजी आ रही है उससे गरीब और मध्यम वर्ग पर बड़ा असर पड़ रहा है। और कहीं टमाटर सौ रुपए के पार पहुंच रहा है तो कहीं आलू 50 के पार जा रहा है। फलों की कीमतों में वृद्धि की तो बात ही छोड़ दीजिये। देखा जाए तो ऐसे हालात में सरकारों को चाहिए कि वह आम आदमी को राहत देने के प्रयास करे मगर मंत्री गण ऐसे बयान दे रहे हैं