Veer Savarkar Jayanti: PM मोदी की श्रद्धांजलि, 'तेज, त्याग, तप, तलवार' को नमन | Veer Savarkar | PM |
एबीपी न्यूज़ टीवी | 28 May 2025 10:39 AM (IST)
hindi news : वीर सावरकर की जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी ने Social Media पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने Post में लिखा, 'भारत माता के सच्चे सपूत वीर सावरकर जी को उनकी जन्म जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि,' और कहा कि उनका त्याग व समर्पण 'विकसित भारत' के निर्माण में पथ प्रदर्शक बना रहेगा। सावरकर को 'तेज़, त्याग, तप, तर्क, तलवार' का प्रतीक बताया गया, जिन्होंने 1857 को आज़ादी की पहली लड़ाई कहा था।