Vasundhara Raje: 'अंगुली' वाला बयान, वसुंधरा क्यों हैं परेशान ? Rajasthan | Breaking News | BJP
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 24 Jun 2024 08:02 PM (IST)
Vasundhara Raje: रानी की उलझी कहानी.... बात वसुंधरा राजे की... जिन्होंने कल उदयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद सियासी कानाफूसी शुरू हो गई है... वसुंधरा राजे लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान बहुत ज्यादा सक्रिय नहीं दिखी थीं.. इस बार राजस्थान में बीजेपी को बड़ा नुकसान भी हुआ है... ऐसे में वसुंधरा का ये बयान किस पर निशाना है.. इसकी चर्चा हो रही है... जानकारी के मुताबिक बीजेपी की कद्दावर नेता और पूर्व सीएम उदयपुर में विशिष्ट जन सम्मान समारोह के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचीं थीं. इस दौरान उन्होंने कहा, ''वफा का वह दौर अलग था. आज तो लोग उसी अंगुली को पहले काटने का प्रयास करते हैं, जिसको पकड़ कर वह चलना सीखते हैं.''