Vantara SIT Probe: 200 सवालों की लिस्ट, CBI-ED की एंट्री संभव! Mukesh Ambani
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 10 Sep 2025 05:26 PM (IST)
रिलायंस फाउंडेशन के Vantara प्रोजेक्ट पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित SIT का शिकंजा कस रहा है। 25 अगस्त को SIT के गठन के बाद, सूत्रों के मुताबिक, SIT ने Vantara के अधिकारियों को करीब 200 सवालों की लिस्ट भेजी है। पूर्व जस्टिस जस्सी चेल्मेश्वर के नेतृत्व में SIT ने Vantara का दौरा कर मैनेजमेंट से पूछताछ की और अंतर्राष्ट्रीय सहयोगियों को भी बुलाने को कहा है। Jamnagar में 3500 एकड़ में फैले इस सेंटर पर जानवरों को अवैध तरीके से लाने और रखने का आरोप है। रेस्क्यू और कन्ज़र्वेशन के नाम पर लुप्तप्राय जानवरों की तस्करी के आरोप भी हैं। सूत्रों के मुताबिक, SIT जांच में CBI, ED और Customs जैसी केंद्रीय एजेंसियों को शामिल कर सकती है। वहीं, Vantara का कहना है कि वो पूरी तरह से कानून का पालन कर रहा है और जांच में पूरा सहयोग दे रहा है।