Uttarkhand Fire News:हरिद्वार में कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग | ABP NEWS
एबीपी न्यूज़ टीवी | 30 May 2025 10:20 AM (IST)
Hindi News:हरिद्वार में कबाड़ के गोदाम में की रात अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय निवासियों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया, जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन गोदाम में रखा सारा माल जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी। दमकल विभाग और पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं।