Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तराखंड के उत्तरकाशी से आई खुशखबरी | Uttarakhand Rescue Updates
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 28 Nov 2023 05:46 PM (IST)
आज दिन मंगलवार है और एबीपी न्यूज देशवासियों के लिए मंगल समाचार लेकर आया है...जी हां....17 दिन बाद वो घड़ी आ ही गई जिसका देश को इंतजार था...चंद घंटे या यूं कहें कि, थोड़ा सा वक्त और बाकी हैं....देश के वीर जवानों की मेहनत के आगे मुश्किल घुटने टेकने ही वाली है..