Uttarkashi Rescue Operations: धराली में मलबे के नीचे तलाश जारी, 650 टूरिस्ट और श्रद्धालु Rescued
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 09 Aug 2025 11:02 AM (IST)
उत्तरकाशी के धराली और हर्षिल में कुदरत के कहर के बाद बड़े पैमाने पर Rescue Operations जारी हैं। अब तक 650 से अधिक टूरिस्ट और श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। सेना Advanced Penetrating Radar का इस्तेमाल कर रही है ताकि बिना खुदाई के मलबे में दबे लोगों का पता लगाया जा सके। धराली के 80 एकड़ में 20 से 50 फीट तक मलबा फैला हुआ है, जिसे हटाने के लिए JCB मशीनों की आवश्यकता है, लेकिन खराब रास्तों के कारण ये मशीनें भटवाड़ी में फंसी हुई हैं। Army Camp भी बाढ़ की चपेट में आया है, जिससे कई जवान लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है। NDRF, SDRF, ITBP और BRO की टीमें लगातार बिना रुके काम कर रही हैं। मोबाइल और Internet Connectivity भी 3 दिन बाद बहाल हो गई है। यह Disaster Flash Floods और Landslides के कारण हुआ है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।