Uttarkashi Landslide: 9 मज़दूर लापता, 2 शव बरामद!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 29 Jun 2025 02:38 PM (IST)
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के बड़कोट में सिलाई बैंड के पास भूस्खलन हुआ है. इस हादसे में एक निर्माणाधीन होटल साइट पर काम कर रहे नौ मज़दूर लापता हो गए थे. अब तक लापता नौ मज़दूरों में से दो के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि बाकी मज़दूरों की तलाश जारी है.