Uttarkashi Cloudburst: धराली तबाह... 50 से ज्यादा लापता, Army जवान भी missing, रेस्क्यू में बाधा
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 07 Aug 2025 10:14 PM (IST)
उत्तराखंड के धराली गांव में आई आपदा के 55 घंटे बाद भी राहत और बचाव कार्य में भारी बाधा आ रही है। धराली गांव पूरी तरह से तबाह हो गया है। भूस्खलन के कारण सड़कें जगह-जगह बंद हैं, जिससे रेस्क्यू टीम वहां तक नहीं पहुंच पा रही है। गंगनानी पुल भी पूरी तरह से बह गया है, जिससे धराली तक सड़क मार्ग से पहुंचना असंभव हो गया है। इस आपदा में 50 से अधिक लोग लापता हैं, जिनमें सेना के एक अफसर सहित आठ जवान भी शामिल हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, गंगोत्री और आसपास के क्षेत्रों में लगभग 400 लोग फंसे हुए हैं। अब तक 274 लोगों को हवाई मार्ग से रेस्क्यू किया गया है। चिनूक हेलिकॉप्टर हर्षिल और गंगोत्री के बीच फंसे लोगों को निकालने में मदद कर रहा है। बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) और सेना वैकल्पिक मार्ग तैयार करने में जुटी है, लेकिन बड़े मशीनें धराली तक नहीं पहुंच पा रही हैं। एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीआरएफ (SDRF) की कई टीमें स्टैंडबाय पर हैं। सड़क मार्ग बाधित होने के कारण हवाई सेवा ही एकमात्र सहारा बनी हुई है।