Uttarkashi Cloudburst: भागीरथी में बहती दिखी Car, आफत की Rain से हाहाकार!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 06 Aug 2025 05:14 PM (IST)
उत्तराखंड में आफत की बारिश लगातार जारी है, जिसके कारण नदियां और नाले उफान पर हैं। धराली में भागीरथी नदी में एक कार पानी के तेज बहाव में बहती हुई दिखाई दी है। वीडियो में यह कार पूरी रफ्तार से बहती नजर आ रही है। हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि इस कार में कोई सवार था या यह खाली गाड़ी थी, जो पानी के तेज बहाव में खिलौने की तरह बह रही थी। उत्तरकाशी में कल तीन जगहों पर बादल फटने के बाद भागीरथी नदी में पानी का जोर और बढ़ गया है। नदी का पानी मटमैला हो गया है, क्योंकि जहां-जहां बादल फटे हैं, वहां से मलबे का सैलाब भी भागीरथी नदी में आकर मिला है। यह स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।