Uttarkashi Cloudburst: 30 सेकंड में तबाही, Tharali से Harsil तक कुदरत का तांडव!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 06 Aug 2025 07:26 AM (IST)
उत्तराखंड में बादल फटने से तबाही हुई। थराली बाजार में पतले नाले से आए पानी ने तस्वीर बदल दी। तबाही सिर्फ थराली में नहीं मची, कुदरत ने इस इलाके में 173 जगह हमला किया। थराली में सैलाब रिहायशी इलाकों और होटलों में घुस गया, जिससे नुकसान हुआ। 30 सेकंड में सब कुछ बर्बाद हो गया। लोग जान बचाकर भागते दिखे, इमारतें खिलौनों की तरह ढह गईं। सुखी टॉप में भी बादल फटा, जिससे नदी उफान पर आ गई। एक परिवार ने वीडियो बनाते हुए कहा, "बेटा ये क्या आ रहा है भाई अरे बाप रे, अरे वहाँ जेल बन जाएगा, अब जेल फ़ोन करना पड़ेगा।" हर्षिल आर्मी कैंप के पास भी बादल फटने से नाला उफान पर आ गया और कई जवानों के बहने की सूचना मिली। बड़े-बड़े पत्थर बहते हुए नजर आए। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।